Posts

Showing posts from November, 2013

इस तरह मिल जाएगा फोन से डिलीट हुआ डाटा

इस तरह मिल जाएगा फोन से डिलीट हुआ डाटा क्या आपसे या आपके दोस्त से कभी फोन का डाटा ना चाहकर गलती से डिलीट हुआ है? यदि हां तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको बता रहे हैं यदि आप थोड़ी सावधानी रखें तो डिलीट हुए डाटा को आसानी से री-स्टोर कर सकते हैं। डाटा को री-स्टोर करने में गूगल प्ले पर मौजूद री-साइकल बिन नाम की एंड्रायड ऐप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है। इस ऐप से आप अपने डिलीट हुए मैटर या फोल्डर को फिर से प्राप्‍त कर सकते हैं। कई बार आपसे या आपके किसी दोस्त से गलती से फोन का डाटा डिलीट हो जाता है। यह आपकी जरूरी फाइल या फोटो कुछ भी हो सकता है। पहले ऐसा होने पर मैटर को वापस पाना काफी मुश्किल होता था, लेकिन अब एंड्रायड यूजर्स डिलीट हुए डाटा को आसानी से पा सकते हैं। री-साइकल बिन ऐप्लीकेशन को एंड्रायड यूजर गूगल प्ले से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसे इंस्टॉल करने के बाद आपके स्मार्टफोन या टैबलेट में कंप्यूटर की तरह रि-साइकल बिन बन जाएगा। अब यदि आपके फोन से कोई भी फाइल डिलीट हो जाती हैं तो यह री-साइकल बिन में चली जाएगी। इस ऐप्लीकेशन की मदद से आप ऑडियो, वीडियो, फोटो, पीडीएफ फाइल और दूसरी किसी तरह की ...

बिना बिजली के चार्ज होगा आपका लैपटॉप

Image
बिना बिजली के चार्ज होगा आपका लैपटॉप ये सुनने में कुछ अजीब सा लग सकता है कि बिना बिजली के लैपटॉप कैसे चार्ज हो सकता है। लेकिन अब आपको लैपटॉप चार्ज करने के लिए अलग से बिजली की जरूरत नहीं होगी। एक अमेरिकी डिजाइन फर्म ने इस बात का दावा किया है कि उसने एक ऐसी डेस्क तैयार की है, जिसमें साइकिल जैसी मशीन लगी है। इस मशीन के पैडल पर पैर मारने से इलै‌क्ट्रिकल पॉवर पैदा होता है। इस पॉवर का इस्तेमाल लैपटॉप जैसी डिवाइस चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। पेडल पावर के मुताबिक, इससे सिर्फ बिजली ही नहीं, बल्कि और भी कई घरेलू काम मसलन, अनाज की पिसाई, वॉटर पंप चलाए जा सकते हैं। लेकिन केवल उसी मशीन में ही इसे फिट किया जा सकेगा, जिसकी ताकत 1 हॉर्स पावर से कम हो। एक औसत शख्स इस पैडल से 100 वॉट बिजली पैदा कर सकता है। यही नहीं एक मिनट में इससे पांच गैलन पानी भी खींचा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि जब बाइसाइकिल टेक्नॉलजी अपने आप में परफेक्ट है, तो फिर इसका इस्तेमाल सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन के लिए क्यों किया जाए। इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल रोजमर्रा के और कामों के लिए भी किया जा सकता है।

responsive ad