बिना बिजली के चार्ज होगा आपका लैपटॉप
बिना बिजली के चार्ज होगा आपका लैपटॉप
ये सुनने में कुछ अजीब सा लग सकता है कि बिना बिजली के लैपटॉप कैसे चार्ज हो सकता है। लेकिन अब आपको लैपटॉप चार्ज करने के लिए अलग से बिजली की जरूरत नहीं होगी।
एक अमेरिकी डिजाइन फर्म ने इस बात का दावा किया है कि उसने एक ऐसी डेस्क तैयार की है, जिसमें साइकिल जैसी मशीन लगी है।
इस मशीन के पैडल पर पैर मारने से इलैक्ट्रिकल पॉवर पैदा होता है। इस पॉवर का इस्तेमाल लैपटॉप जैसी डिवाइस चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।
पेडल पावर के मुताबिक, इससे सिर्फ बिजली ही नहीं, बल्कि और भी कई घरेलू काम मसलन, अनाज की पिसाई, वॉटर पंप चलाए जा सकते हैं।
लेकिन केवल उसी मशीन में ही इसे फिट किया जा सकेगा, जिसकी ताकत 1 हॉर्स पावर से कम हो।
एक औसत शख्स इस पैडल से 100 वॉट बिजली पैदा कर सकता है। यही नहीं एक मिनट में इससे पांच गैलन पानी भी खींचा जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि जब बाइसाइकिल टेक्नॉलजी अपने आप में परफेक्ट है, तो फिर इसका इस्तेमाल सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन के लिए क्यों किया जाए। इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल रोजमर्रा के और कामों के लिए भी किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment